पहले मैं क्षेत्र में प्रचार कर लूं और आप सबके पास पहुुंच जाऊं फिर सोनाक्षी को बुलाऊंगी: पूनम सिन्हा
लखनऊ:सपा-बसपा गठबंधन की सपा उम्मीदवार पूनम सिन्हा अपने प्रचार में बेटी सोनाक्षी सिन्हा को भी बुला सकती हैैं। सोमवार को महानगर स्थित समाजवादी पार्टी के कार्यालय परिसर में हवन पूजन के साथ केंद्रीय कार्यालय के उद्घाटन अवसर पर उन्होंने ऐसा संकेत दिया। उन्होंने कहा कि पहले मैं क्षेत्र में प्रचार कर लूं और आप सबके पास पहुुंच जाऊं फिर सोनाक्षी को बुलाऊंगी। उन्होंने कहा कि भाजपा के पास अब बताने को कुछ नहीं है। कुछ करना था तो पांच साल तक क्यों नहीं किया।पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा लगाने की बात की जा रही है, लेकिन उनके जिंदा रहने पर उनकी याद नहीं आई। भाजपा को हर मसले पर राजनीति करने की आदत सी पड़ गई है।इससे पहले वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच हवन पूजन किया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री अभिषेक मिश्रा, रविदास मेहरोत्रा, पूर्व विधायक इरशाद खान, शिव शंकर सिंह शंकरी, उदय प्रताप सिंह, विनय दीक्षित, केसी जैन, संदीप पाल, पूर्व पार्षद सुरेश चौहान के अलावा सपा के महानगर अध्यक्ष फाखिर सिद्दीकी समेत बसपा और सपा के कार्यकर्ता शामिल हुए।
0 टिप्पणियाँ