चन्दौली: लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक चन्दौली संतोष कुमार सिंह के निर्देशानुसार लगातार चन्दौली पुलिसद्वारा लगातार चेकिंग अभियान के साथ रूट मार्च व गश्त किया जा रहा है उसी क्रम में स्वयं पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा थाना प्रभारी सैयदराजा व महिला थाना सहित पर्याप्त पुलिस बल के साथ थाना सैयदराजा क्षेत्र में रूट मार्च वगश्त किया जा रहा है तथा प्रमुख चौराहों/स्थानों पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चेकिंग भी की जा रही है । आगामी चुनाव के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा समस्त थाना प्रभारियों/चौकी प्रभारियों को अपने-अपने थाना/चौकी क्षेत्र में पर्याप्त पुलिस बल के साथ गश्त तथा भ्रमण करने, शरारती तथा वांछनीय तत्वों के विरुद्ध कार्यवाही करने, संदिग्ध व्यक्ति/वस्तु/वाहन आदि का चेकिगं करने के निर्देश दिये गये है। इस निर्देश के क्रम में समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने- थाना क्षेत्र में प्रभावी गश्त/भ्रमण व चेकिंग किया जा रहा है।
0 टिप्पणियाँ