वाराणसी: सैनिकों को घटिया खाना देने की साल 2017 शिकायत के बाद बीएसएफ से बर्खास्त किए गए तेज बहादुर यादव को समाजवादी पार्टी से वाराणसी में पीएम मोदी के खिलाफ उतारने की घोषणा के बाद तेज बहादुर ने कहा- “मैं असली चौकीदार हूं।“
फौरन चुनाव मोड में आते ही समाजवादी पार्टी उम्मीदवार ने कहा- “मैं हूं असली चौकीदार, जिसने 21 वर्षों तक सीमा की रक्षा की है और भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाई है। चौकीदार शब्द पीएम मोदी को सूट नहीं करता है।”समाजवादी पार्टी ने उस वक्त सभी को हैरान कर दिया जब सोमवार को अचानकर इस हाई प्रोफाइल संसदीय सीट पर पीएम मोदी के खिलाफ शालिनी यादव को बदल दिया। शालिनी यादव साल 2017 में मेयर चुनाव में असफल रही थीं और वे पूर्व कांग्रेस राज्यसभा सांसद श्यामलाल यादव की बहू हैं।
0 टिप्पणियाँ