Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

आरपीएन के लिए विधायक ने मांगा समर्थन


कुशीनगर जनपद के तमकुहीराज विधान सभा के विधायक और विधानमंडल दल के नेता अजय कुमार लल्लू मंच का संचालन कर रहे थे। बीच-बीच में भाजपा सरकार की नाकामियों का जिक्र करके भीड़ को बांधने की पूरी कोशिश की। भाजपा सरकार में बिगड़ी कानूून व्यवस्था का हवाला देकर जिले के हाटा में पूर्व में हुई कैशवैन लूट कांड का जिक्र किया। अपराधियों के हौसले बुलंद होने और भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलने के लिए भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराया। कांग्रेस की सरकार में हुए विकास कार्यों की तारीफ की। गांधी परिवार में पंडित जवाहर लाल नेहरु, पूर्व पीएम इंदिरा गांधी, पूर्व पीएम राजीव गांधी का नाम लिया और फिर कांग्रेस की वापसी के लिए जनता का समर्थन मांगा। प्रत्याशी आरपीएन सिंह को विकास पुरुष बताते हुए 19 मई को पंजा चुनाव चिन्ह पर बटन दबाने के लिए जनता से अपील की।


Post a Comment

0 Comments