साउथ एक्ट्रेस पायल राजपूत फिल्म 'आएएक्स 100' के बाद रातों रात सुपरस्टार बन गई. इस फिल्म में पायल ने कार्तिक के साथ एक से बढ़कर एक बोल्ड और इंटीमेट सीन दिए थे जिसकी काफी चर्चा रही. इस फिल्म के बाद तो जैसे पायल राजपूत के पास बड़े ऑफर्स की बाढ़ सी आ गई.अब एक बार फिर से अपने प्रोफेशनल वर्कफ्रंट में पायल ने काफी बोल्ड किरदार निभाने के फैसला लिया है बताया जा रहा है कि पायल ने एक और फिल्म साइन की है. ये फिल्म टाइगर राव नागेश्वर की बायोपिक है जिसमें बैलामकोंडा साई श्रीनिवास लीड रोल निभाते दिखाई देने वाले हैं रिपोर्ट्स की माने तो पायल इस फिल्म में प्रॉस्टिट्यूट की चैलेंजिंग भूमिका निभाती दिखाई दे सकती हैं हालांकि अभी तक पायल की ओर से इस खबर को कंफर्म नहीं किया गया है
0 टिप्पणियाँ