जनपद कुशीनगर के रामकोला में केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कुशीनगर के रामकोला में चुनावी जनसभा में कहा कि केंद्र सरकार ने पांच साल के कार्यकाल में साढे सात करोड़ गरीबों के जीवन स्तर को उठाया है। वर्ष 2014 के पूर्व देश में 12 करोड़ से ज्यादा लोग गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे थे। शेष पांच करोड़ लोगों को 2022 तक पक्का मकान व गैस कनेक्शन देकर उनके जीवन स्तर को उठाया जाएगा।उन्होंने कहा कि देश का आंतरिक व बाह्य सुरक्षा थल, जल व वायु तीनों में मजबूती के साथ बढ़ी है। वायु सुरक्षा के मामले में भारत की आकाशीय क्षमता दुनिया के सर्वोच्च तीन देशों में शामिल हुआ है।
0 टिप्पणियाँ