कु‌शीनगर: ट्रेन की चपेट में आने से 45 भेड़े कटीं

कु‌शीनगर: ट्रेन की चपेट में आने से 45 भेड़े कटीं


जनपद कुशीनगर के कुबेरस्थान थाना क्षेत्र के कठकुइया रेलवे स्टेशन के पश्चिमी ढाले पर सवारी गाड़ी की चपेट में आने से 45 भेड़ें कट गईं। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। पश्चिमी रेलवे ढाले पर शिवराजपुर टोले के समीप सुबह आठ बजे के करीब भेड़ों का झुंड ट्रैक पार कर रहा था। उसी दौरान गोरखपुर से थावे की ओर जाने वाली सीआरएस स्पेशल ट्रेन आ गई और भेड़ों का झुंड ट्रेन की चपेट में आ गया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ