कुशीनगर: रसोईघर में खाना बनाते समय गैस सिलिंडर में ल‌गी आग

कुशीनगर: रसोईघर में खाना बनाते समय गैस सिलिंडर में ल‌गी आग

कुशीनगर: रसोईघर में खाना बनाते समय गैस सिलिंडर में ल‌गी आग



जनपद में पडरौना नगर के इंदिरानगर के जमालपुर मोहल्ले में शुक्रवार की रात करीब आठ बजे रसोईघर में खाना बनाते समय गैस सिलिंडर में आग लग गई। पत्नी के बचाव में पहुंचे पति ने जलता सिलिंडर बाहर फेंक दिया। इस दौरान वह झुलस गए। आग से दो कमरों में रखा सारा सामान जलकर नष्ट हो गया। घटना के बाद आसपास के लोग जुट गए और प्रयास कर आग पर काबू पाया। घटना में मकान का निचला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।जमालपुर मोहल्ला निवासी आफताब आलम के मकान में पिपरा बाजार क्षेत्र के रहने वाले एमआर अमीर सुहेल किराएदार हैं। मकान के भूतल पर अमीर सुहेल परिवार सहित रहते हैं। शुक्रवार की रात आठ बजे के करीब उनकी पत्नी रसोईघर में खाना बना रही थीं। उसी दौरान गैस सिलिंडर में आग पकड़ ली। पत्नी की चीख पुकार सुनकर पति बचाव में पहुंच गए।पत्नी, माता-पिता और बच्चों को बाहर निकालने के बाद जलते सिलिंडर को अमीर सुहेल बाहर फेंके, लेकिन उसी दौरान झुलस भी गए। घटना के बाद जुटे आसपास के लोगों ने आग बुझाई, लेकिन तब तक घर में रखा फ्रीज, कूलर, एसी, बिस्तर, कपड़ा व खाने-पीने के सामान, बर्तन आदि जलकर नष्ट हो गया। घटना से काफी देर तक अफरातफरी का माहौल कायम रहा।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ