लोकसभा-65 कुशीनगर व लोकसभा-66 देवरिया (आंशिक) क्षेत्र पर दिनांक 19-05-19 को होने वाले मतदान के दृष्टिगत

लोकसभा-65 कुशीनगर व लोकसभा-66 देवरिया (आंशिक) क्षेत्र पर दिनांक 19-05-19 को होने वाले मतदान के दृष्टिगत

लोकसभा-65 कुशीनगर व लोकसभा-66 देवरिया (आंशिक) क्षेत्र पर दिनांक 19-05-19 को होने वाले मतदान के दृष्टिगत



कुशीनगर जनपद के जिला मजिस्ट्रेट डॉ0 अनिल कुमार सिंह तथा पुलिस अधीक्षक कुशीनगर डॉ0 राजीव नारायण मिश्र द्वारा प्रेक्षक व्यय श्री उमेश राठौर की उपस्थिति में पुलिस लाइन्स परिसर में चुनाव ड्यूटी में लगे समस्त जोनल/सेक्टर पुलिस अधिकारीगण, केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल (C.A.P.F.), राज्य सशस्त्र पुलिस* बल (S.A.P), प्रान्तीय आर्म्ड कांस्टेबिलरी (P.A.C.) तथा नागरिक पुलिस व होमगार्ड के समस्त अधिकारी / कर्मचारीगण की ब्रीफिंग कर मतदान के दिन उनको चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित अधिकारों / कर्तव्यों का पालन करने व आदर्श आचार संहिता के बारे में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। साथ ही मतदान के दौरान किसी भी सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए तत्काल मौके पर पहुंचकर विधिक निस्तारण सुनिश्चित करते हुए निर्बाध रूप से चुनाव सकुशल संपन्न कराने हेतु निर्देशित किया गया। ब्रीफिंग के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक श्री गौरव बंशवाल, समस्त क्षेत्राधिकारीगण, प्रतिसार निरीक्षक श्री जयशंकर राय, प्रभारी चुनाव सेल अनुज कुमार सिंह व थाना प्रभारीगण भी सम्मिलित हुए।


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ