महराजगंज: चुनाव आयोग की उङाई जा रही धज्जिया,आदेश के बावजुद पर भी अबैध रुप से बिक रही शराब

महराजगंज: चुनाव आयोग की उङाई जा रही धज्जिया,आदेश के बावजुद पर भी अबैध रुप से बिक रही शराब

चुनाव आयोग की उङाई जा रही धज्जिया,आदेश के बावजुद पर भी अबैध रुप से बिक रही शराब



जनपद महाराजगंज जिले में चुनाव आयोग के आदेश के बाद भी पुलिस की मिली भगत से परतावल अग्रेजी व वियर की दुकानो पर भी जोरो से औने-पौने दामो पर बिक्री हो रही हैं शराब मतदान के ठीक दो दिन पहले बंदी के दौरान भी शराब बेचा जा रहा है। विदेशी और देसी दोनों शराब की भट्ठियों पर धड़ल्ले से बिक्री की जा रही है। लेकिन ऐन मौके पर छापेमारी कर पुलिस ने इस पर रोक लगाने मे नकाम साबित हो रही है। दरअसल शुक्रवार की शाम लोकसभा चुनाव को देखते हुए चुनाव आयोग आदेश का खुलेयाम उङाई जा रही है धजिया स्थानीय लोगों का कहाना हैं कि पुलिस के सह पर यह बिक्री कराई जा रही यह ब्रिक्री शराब ठेके के बगल स्थित एक घर में शराब की बिक्री की जा रही है। बंदी के कारण अधिक दाम पर शराब बेचा जा रहा है।


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ