एटा: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री स्वप्निल ममगाईं के निर्देशन में अवैध शराब की बरामदगी व अपराधियों की धर-पकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना रिजोर पुलिस एवं जनपदीय स्वाट टीम द्वारा 1200 पेटी गैरप्रान्तीय विदेशी शराब तथा शराब तस्करी में प्रयुक्त ट्रक सहित एक शराब तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी है घटनाक्रमानुसार दिनांक 28.05.2019 को थाना रिजोर पुलिस व जनपदीय स्वाट टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर ट्रक में भरकर तस्करी को ले जायी जा रही गैरप्रान्तीय विदेशी शराब सहित एक शराब तस्कर को ग्राम वैश्य खेडिया मोड से समय करीब 20.30 बजे गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ पर चालक ने बताया कि इस गाड़ी में भरी शराब को उसके मालिक रणजोत सिंह ने मोहाली पंजाब से बिहार पहुॅचाने के लिए कहा था। कब्जे में लिये गये ट्रक को चैक किया गया तो उसमें *1200 पेटी गैरप्रान्तीय विदेशी शराब की बरामद* की गयी है, जिसमें से एक पेटी को खोलकर देखा गया तो उसमें 48 पौवा निकले। प्रत्येक पौवे पर “बाबा गोल्ड स्पेशल व्हिस्की“ अंकित हैे। बरामद शराब की अनुमानित कीमत लगभग 60 लाख रूपये है। इस अवैध धन्धे में संलिप्त अभियुक्तगण अपने व्यक्तिगत लाभ के लिये दूसरे प्रान्त से सस्ते दर पर शराब खरीद कर उ0प्र0 राज्य में बेचकर उ0प्र0 सरकार के राजस्व को नुकसान पहुॅचा रहे है। इस संबंध में अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना रिजोर पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ