जनपद कुशीनगर में अवैध शराब बिक्री / निष्कर्षण / परिवहन के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 20.06.19 को थाना विशुनपुरा पुलिस टीम द्वारा मुखबीर की सूचना पर ठाढ़ीभार झरही का नाला पुलिया के पास से एक अदद मारुति कार के साथ अभियुक्तगण 1.अविनाश जायसवाल पुत्र रमाशंकर जायसवाल सा0 ग्राम भिखमपुर रोड देवरिया मूल निवासी तमकुहीरोड/सीसी रोड थाना सेवरही कुशीनगर 2.उमाशंकर वर्मा पुत्र गया ठाकुर सा0 उधवपुर थाना गौरी बाजार देवरिया 3.राधेश्याम गुप्ता पुत्र छट्ठू गुप्ता सा0 गौरी इब्राहिम थाना सेवरही जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से देशी शराब के शीशी के ऊपर लगने वाले ढक्कन 4865 अदद व प्लास्टिक के पन्नी मे रखा हुआ 485 अदद ढक्कन गहरा नीले रंग का तथा इसी पन्नी मे रखा हुआ 998 अदद स्टीकर कूटरचित (QR CODE) आदि बरामद किया गया है। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 140/19 धारा 419/420/467/468/472 ipc बनाम अभियुक्त अविनाश जायसवाल आदि 03 नफर उपरोक्त के विरुद्ध पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि थाना तरयासुजान पुलिस टीम द्वारा दिनांक 14.06.2019 को अवैध शराब की एक बड़ी खेप 840 पेटी क्रेजी रोमियों शराब लगभग 7000 लीटर से अधिक (कीमत लगभग 40 लाख रुपये से अधिक) की बरामदगी की गयी थी तथा दिनांक 17.06.2019 को थाना कसया पुलिस द्वारा 720 पेटी में लगभग 6000 लीटर से अधिक की क्रेजी रोमियो शराब (कीमत लगभग रुपये 40 लाख) बरामद करते हुए अवैध शस्त्र के साथ 02 शातिर शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया तथा दिनांक 18.06.2019 को थाना कुबेरस्थान पुलिस टीम द्वारा ट्रक वाहन से तस्करी कर ले जायी जा रही 350 पेटी में लगभग 3000 लीटर से अधिक की क्रेजी रोमियो शराब (कीमत लगभग रुपये 20 लाख) की शराब बरामद कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी थी। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री राजीव नारायण मिश्र द्वारा बताया गया कि जनपद कुशीनगर पुलिस द्वारा अवैध शराब बिक्री /निष्कर्षण / परिवहन के विरुध्द यह अभियान अनवरत जारी रहेगा।
1. अविनाश जायसवाल पुत्र रमाशंकर जायसवाल सा0 ग्राम भिखमपुर रोड देवरिया मूल निवासी तमकुहीरोड/सीसी रोड थाना सेवरही कुशीनगर।
2. उमाशंकर वर्मा पुत्र गया ठाकुर सा0 उधवपुर थाना गौरी बाजार देवरिया।
3. राधेश्याम गुप्ता पुत्र छट्ठू गुप्ता सा0 गौरी इब्राहिम थाना सेवरही जनपद कुशीनगर।
1. ढक्कन – 5350 अदद।
2. स्टीकर - 998 अदद कूटरचित(QR CODE) ।
3. एक अदद मारुति कार UP 83 J 9302।
1. SO श्री नीरज कुमार शाही थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर।
2. उ0नि0 श्री कन्हैयालाल यादव थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर।
3. हे0का0 विश्वनाथ ठकुराई थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर कुशीनगर।
4. का0 अवनीश कुमार सिंह थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर।
5. का0 रवीश कुमार थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर
थाना पटहेरवा पुलिस द्वारा 01 नफर वांछित अभियुक्त संजुर अंसारी पुत्र गुलाब अंसारी साकिन बबुराव थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर को सम्बन्धित मु0अ0सं0- 187/19 धारा- 376,452,325,504,506 भादवि व ¾ पाक्सो एक्ट के अन्तर्गत गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
थाना हाटा पुलिस द्वारा 01 नफर अभियुक्त मुस्तफा पुत्र नासिर साकिन वार्ड न0 24 कस्बा हाटा थाना हाटा जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक अदद चाकू बरामद कर मु0अ0सं0- 264/19 धारा- 4/25 आर्म्स एक्ट के अन्तर्गत आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है
जनपद कुशीनगर के विभिन्न थानों की पुलिस द्वारा 16 नफर अभियुक्तों को शान्ति भंग में गिरफ्तार कर धारा 151 सीआरपीसी के अन्तर्गत आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी
1. मोटर वाहन अधिनियम में की गयी कार्यवाही कुल 143 वाहन से शमन शुल्क- रु0- 50700।
2. वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी- (कुल-01)
3. आर्म्स एक्ट के अन्तर्गत की गयी कार्यवाही मु0-01, अभि0-01, बरामदगी- एक अदद चाकू।
4. भारी मात्रा में कूटरचित (QR CODE) व ढ़क्कन के साथ 03 शातिर शराब तस्कर गिरफ्तार-
ओमप्रकाश कुमार की रिपोर्ट
0 टिप्पणियाँ