यूपी के फतेहपुर जिले में मंगलवार को बिजली विभाग की लापरवाही से बड़ा हादसा हुआ। यहां 24 घंटे पहले आंधी से टूट कर गिरी एलटी लाइन के करंट की चपेट में तीन बच्चे चपेट में आ गए। जिसमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो की हालत गंभीर बनी हुई है। यह घटना औग थाना क्षेत्र के अभयपुर गांव की है। बिजली विभाग की लापरवाही से हुई इस घटना से ग्रामीणों में खासा आक्रोश व्याप्त है। आक्रोशित ग्रामीणों ने दुर्गागंज उपकेंद्र में जाम लगाया।यहां दरियापुर गांव निवासी रमेश निषाद का बेटा पुष्पराज (14) प्रदीप (15) पुत्र गंगादीन राजकरण (14) पुत्र शंकर मछली पकड़ कर घर लौट रहे थे। अभयपुर गांव में बड़े दुबे के नलकूप की लाइन सोमवार को आंधी से टूट कर गिर गई थी। लाइन का तार बुदान के खेत में लगे कटीले तारों को छुआ था।...
0 टिप्पणियाँ