धारा 370 पर राजनाथ ने दिया ये बड़ा बयान

धारा 370 पर राजनाथ ने दिया ये बड़ा बयान


देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने धारा 370 पर हो रही लगातार बयानबाजी के बाद अपनी चुप्पी तोड़ दी है। उन्होंने सोमवार को बड़ा बयान दे दिया है।इसके साथ ही नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला और पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती को भी बड़ी चेतावनी दे दी है।


इस बयान पर भड़के राजनाथ सिंह


धारा 370 जम्मू कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देता है। इसका विरोध होने लगा है। इसी बीच उमर अब्दुल्ला ने बड़ा बयान देते हुए कह दिया था कि नेशनल कांफ्रेंस जम्मू कश्मीर की स्वायत्तता को बहाल करवाने के लिए प्रयत्न करेगी जिसमें सदर-ए-रियासत यानि राष्ट्रपति और वजीर-ए-आजम यानि प्रधानमंत्री का होना शामिल है। इस बयान के बाद से ही राजनीति गरमा गई थी। वहीं महबूबा मुफ्ती ने भी चेतावनी दी थी कि धारा 370 हटाई गई तो बहुत बुरा होगा।


धारा 370 पर राजनाथ ने दिया ये बड़ा बयान


जम्मू कश्मीर के सुचेतगढ़ में सोमवार को राजनाथ चुनावी रैली में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्ला को चेतावनी देते हुए बड़ा बयान दे दिया। वो बोले कि कि अगर कश्मीर में अलग प्रधानमंत्री जैसी बातें हुईं तो उनके पास धारा 370 हटाने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचेगा। रक्षा मंत्री ने साफ कह दिया कि जम्मू कश्मीर में उन्होंने जीरो टॉलरेंस की नीति अपना ली है। अब अलगाववादियों से कोई बात नहीं होगी।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ