कुशीनगर जनपद के जिलाधिकारी डॉ0 अनिल कुमार सिंह की अध्यक्षता में शैक्षिक सत्र-2019-20 निःशुल्क यूनीफार्म वितरण हेतु जनपद स्तरीय जिला शिक्षा परियोजना समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी डॉ0 सिंह ने जनपद स्तरीय समिति को सम्बोधित करते हुए कहा कि निःशुल्क यूनीफार्म वितरण की सम्पूर्ण प्रक्रिया निष्पक्ष और पारदर्शी होनी चाहिए गुणवत्ता से किसी प्रकार का कोई समझौता नही किया जाये। सभी छात्र-छात्राओं को निःशुल्क यूनीफार्म, जूता-मोजा और किताबें समय से उपलब्ध करायी जायें। उन्होंने यूनिफार्म के संबंध में कहा कि प्रत्येक वच्चों को उनके साइज का सिला कर ड्रेस का वितरण किये जाने हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार को निर्देशित किया। स्कूल चलो अभियान के अन्तर्गत सभी बच्चों का शत-प्रतिशत नामांकन सुनिश्चित किया जाये कोई भी बच्चा स्कूली शिक्षा से वंचित नही होना चाहिए। विद्यालय की व्यवस्था को सुदृढ़ करने में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका है। अतः शिक्षक विद्यालय समय पर पहुंचे और शिक्षा व्यवस्था में परिवर्तन के लिए अपना पूर्ण योगदान दें विद्यालयों में स्वच्छता साज सजावट व युद्ध स्तर पर वृक्षारोपण कराया जाये।
मुख्य विकास अधिकारी रामसूरत पाण्डेय ने कहा
विद्यालय प्रबन्ध समिति यूनीफार्म की सिलाई के लिए क्षेत्र में उपलब्ध स्वयं सहायता समूह/महिला समूह/स्थानीय दर्जी की सेवा ले सकती है। विद्यालय प्रबन्ध समिति यह सुनिश्चित करेगी कि निःशुल्क यूनीफार्म हेतु प्रत्येक बच्चे का नाप लिया जाय एवं उसका विवरण अभिलेख के रूप में विद्यालय में उपलब्ध रहे। साथ ही साथ समिति यह भी सुनिश्चित करेगी कि बच्चे का यूनीफार्म अनुमोदित सैम्पल तथा बच्चों के नाप के अनुरूप ही हो। बैठक का प्रारम्भ करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि निःशुल्क यूनीफार्म का वितरण शैक्षिक सत्र-2019-20 में जनपद में संचालित परिषदीय प्राथमिक/उच्च प्राथमिक, राजकीय एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित सभी विद्द्यालयों के छात्र छात्राओं हेतु वितरण करने का निर्देश दिए गये है। इस अवसर पर जिला वेशिक शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार, के साथ समस्त खंड शिक्षा अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
ओमप्रकाश कुमार की रिपोर्ट
0 टिप्पणियाँ