दुकानों में घुसा पानी, नाराज दुकानदारों ने प्रदर्शन कर किया सड़क जाम

दुकानों में घुसा पानी, नाराज दुकानदारों ने प्रदर्शन कर किया सड़क जाम


कुशीनगर नगर पालिका की ओर से अधूरी नाली निर्माण कराये जाने की सजा सपहां के व्यापारियों को भुगतनी पड़ रही है। मानसून की पहली बरसात का पानी दुकानों में घुस जाने के कारण उन्हें काफी नुकसान हुआ है। इससे नाराज दुकानदारों ने सपहां चौराहे पर प्रदर्शन करते हुए कुछ देर के लिए कसया-तुर्कपट्टी मार्ग जाम भी किया।सपहां चौराहे पर एक तरफ नाली निर्माण कराया गया है, जो अभी पूर्ण नहीं हुआ है। कसया-तुर्कपट्टी मार्ग का चौड़ीकरण एवं उच्चीकरण होने से दुकान एवं मकान सड़क से काफी नीचे हो गए हैं। रात से हो रही बारिश का पानी नाली से ओवरफ्लो होकर दुकानों में घुस गया है। भोला कुशवाहा के मेडिकल स्टोर्स, पप्पू एवं राकेश जायसवाल के किराना स्टोर्स, जितई मद्धेशिया के मिठाई की दुकान, अरविन्द मोटर्स पार्ट्स, गुप्ता इलेक्ट्रॉनिक की दुकान समेत अन्य कई दुकानदारों के सामानों का नुकसान हुआ है।यह वही नाली है जो बनने के दो माह में ही भरभरा कर गिर गई थी, जिसे बाद में ठेकेदार द्वारा फिर से बनवाया गया। व्यापारियों ने नपा प्रशासन पर आरोप लगाया कि बरसात में होने वाली दिक्कतों से अवगत कराया गया था, जिसको अनसुना कर दिया गया। अभी बरसात के शुरुआत में ये हालत है तो भविष्य में दुकान बन्द कर अन्य रोजगार तलाशना पड़ेगा। नाराज व्यापारियों ने कुछ देर के लिए कसया-तुर्कपट्टी मार्ग जाम कर सड़क पर प्रदर्शन किया। चेतावनी दी कि यदि शीघ्र समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वृहद आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ