एटीएम में रुपये डालने जा रहे युवक को गोली मारकर तीन लाख लुटा

एटीएम में रुपये डालने जा रहे युवक को गोली मारकर तीन लाख लुटा


जनपद कुशीनगर में हाटा नगर स्थित बाघनाथ चौराहे पर शुक्रवार को बाइक सवार दो बदमाश एटीएम में रुपये डालने जा रहे एक युवक को गोली मारकर तीन लाख रुपये लूट लिए। रुपये लूटकर बदमाश मौके से फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस जांच कर बदमाशों की तलाश कर रही है।शुक्रवार को हाटा नगर के वार्ड नं. 21 गांधी नगर निवासी नितेश परशुरामका उर्फ बिट्टू उम्र 38 वर्ष अपने भाई प्रसुन परशुरामका के साथ बाइक से नगर स्थित बाघनाथ चौराहे पर हिटैची एटीएम में पैसा डालने जा रहा था। इसी बीच बाइक सवार दो बदमाश कट्टे से फायर करने लगे जिससे नितेश एक गोली पैर व एक गोली हाथ में लगने से जमीन पर गिर पड़ा और बदमाश उससे रुपये से भरा बैग लेकर गौरीबाजार रोड की तरफ फरार हो गए। बैग में लगभग तीन लाख से अधिक रूपये व एक मोबाइल था। बदमाशों ने पांच राउंड फायरिंग की, जिससे वहां मौजूद लोग सहम गये। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल नितेश को सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद डाक्टरों ने नितेश की स्थिति गंभीर देख मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया। वहीं पुलिस ने मौके की जांच कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। घटना की जानकारी होने पर एसपी राजीव नारायण मिश्र ने घटनास्थल पर पहुंच घटना की जानकारी ली।


रिपोर्ट: ओमप्रकाश कुमार


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ