देवरिया में बरहज के पास सरयू नदी में रविवार को स्नान कर रहे तीन छात्र डूब गए। इसमें दो सगे भाई हैं। पुलिस गोताखोरों की मदद से तीनों की तलाश कर रही है।खुखुन्दू थाना क्षेत्र के मगहरा गांव के रहने वाले राजेश मद्धेशिया की पत्नी सविता बेटे पियूष (16) और अनुज (15) के साथ करीब एक माह पूर्व अपने मायके बरहज के खोड़ा गांव में बृजलाल के घर आई थीं। रविवार को बृजलाल के परिजन व अन्य ग्रामीण कड़ाही चढ़ाने सरयू के बरहज तट पर पहुंचे। इसी दौरान पियूष व अनुज के साथ ही खोड़ा गांव के रहने वाले सुनील गौंड़ का बेटा शिवम (14) पीपा पुल के पास नदी में नहाने चलेगे।
तीनों की तलाश में जुटे गोताखोर
नदी में नहाते समय तीनों गहरे पानी में डूब गए। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस गोताखोरों की मदद से तीनों की तलाश करा रही है। शिवम कक्षा 10, पियूष कक्षा 11 व अनुज कक्षा नौ का छात्र था। घटना की जानकारी मिलते ही घर में कोहराम मच गया।
0 टिप्पणियाँ