कुशीनगर एयरपोर्ट बचाओ संघर्ष समिति के नेतृत्व में लोगों ने गुरुवार को एयरपोर्ट से उड़ान शुरू कराने की मांग को लेकर कसया में जुलूस निकालकर तहसील परिसर में धरना दिया। धरना-प्रदर्शन में लोगों ने एयरपोर्ट के लिए हुंकार भरते हुए आरपार का संघर्ष करने का एलान किया। सपा आगामी 22 जून को इसे लेकर आंदोलन करेगी। वहीं संघर्ष समिति के पदाधिकारी कल से गांव व मोहल्ला में भ्रमण कर जन जागरण करेंगे। पांच घंटे तक चले धरने के बाद मौके पर पहुंचे ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अभिषेक पांडेय ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन लिया।मुख्य अतिथि कुशीनगर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी राजेश प्रताप राव बंटी ने कहा कि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की नींव बसपा के कार्यकाल में पड़ी। तत्कालीन सरकार 600 एकड़ जमीन किसानों को मुआवजा देकर अधिग्रहित किया। इसके बाद सपा सरकार ने उसको गति देते हुए 199 करोड़ रुपये देकर बाउंड्रीवाल व रनवे का निर्माण कराया। प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के ढाई साल बाद भी एयरपोर्ट के नाम पर फूंटी कौड़ी नहीं मिली है। कहा कि एयरपोर्ट को लेकर प्रदेश सरकार के नियत में खोट है। कुछ दिन पूर्व हवाईअड्डा का निरीक्षण करने पहुंची टीम ने उड़ान के लिए एयरपोर्ट को सुरक्षित नहीं माना। वक्ताओं ने कहा कि विकास की बात करने वाली भाजपा उस पर अमल नहीं करती। विपक्ष के आंदोलन की बात करने पर सत्ता पक्ष के पेट में दर्द होने लगता है।पूर्व सांसद राजेश पांडेय के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। उन्होंने उड़ान 3 के तहत कुशीनगर से लखनऊ और कुशीनगर से गया का रूट को जारी कराया था। टर्बो एविएशन को उड़ान का जिम्मा भी सौंप दिया गया था। 19 जुलाई तिथि निर्धारित की गई थी, लेकिन लोकसभा चुनाव के बाद सब हवा-हवाई साबित हो गया। पूर्वांचल के सीएम बनने के बावजूद कुशीनगर में विकास नहीं हो रहा है। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
ओमप्रकाश कुमार की रिपोर्ट
0 टिप्पणियाँ