कुशीनगर जनपद के हनुमान गंज थाने क्षेत्र के अतर्गत कल मगलवार शाम 7:30 बजे के समय सड़क के किनारे पडरौना मार्ग 727 पेट्रोल पंम्प बेलवनिया मे अज्ञात महिला शव बरामद हुआ लाल कलर की साड़ी महिला पहनी हुई थी जिस का पर्दाफाश आज पुलिस द्वारा किया गया मात्र 12 घंटे के अंतराल में हनुमानगंज थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार चतुर्वेदी के निर्देश अनुसार छितौनी चौकी इंचार्ज राजेंद्र प्रसाद राय सीनियर कांस्टेबल राजाराम यादव के द्वारा इस घटना का पूरा पर्दाफाश किया गया कस्टेबल व छितौनी चौकी इंचार्ज के द्वारा निष्ठा पूर्वक इस घटना का पर्दाफाश करने के लिए पुलिस प्रशासन के द्वारा निष्ठा से इस घटना का पर्दाफाश किया गया जो मृतक इसरावती देवी पति स्वर्गी गोबरी प्रसाद ग्राम मराढविन्दू वलिया टोला दुसाधी पट्टी थाना नेबुआ नौरंगिया जिला कुशीनगर के अस्थाई निवासी थीं मृतक की पहचान उसके लड़के के द्वारा किया गया ,उसके दो पुत्र जो नबालिग हैं घटना का पर्दाफाश करने से जनता के मन में पुलिस प्रशासन के प्रति मन में लहर दौड़ पड़ा ।
रिपोर्ट: ओमप्रकाश कुमार
0 टिप्पणियाँ