कुशीनगर में बेटे ने ही पिता को उतारा मौत के घाट

कुशीनगर में बेटे ने ही पिता को उतारा मौत के घाट


कुशीनगर के खड्डा क्षेत्र के ग्राम विशुनपुरा बुजुर्ग में खेती की भूमि को लेकर हुए विवाद में बेटे ने बुजुर्ग पिता को बैठने वाले पिढई से सिर पर प्रहार कर मार डाला। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस आरोपी बेटे को हिरासत में लेकर कार्रवाई में जुटी है। वहीं बेटे के हाथों बुजुर्ग पिता की हत्या से परिजनों में कोहराम मच गया।विशुनपुरा बुजुर्ग निवासी रामअवध वर्मा के चार पुत्र हैं। इसमें बड़ा बांके, दूसरा सुभाष, तीसरा मेवालाल व सबसे छोटा सूरज वर्मा है। रामअवध के पास करीब एक बीघा खेती की भूमि है, जिस पर वह खेतीबाड़ी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करता था। सभी लड़कों की शादी करने के लगभग सात वर्ष पूर्व वह चारों बच्चों को तीन-तीन कट्ठा जमीन देकर शेष भूमि अपने लिए लेते हुए सबसे छोटे पुत्र सूरज के साथ रहने लगा। सूरज बाहर कमाने चला गया और पिता रामअवध घर के साथ खेतीबाड़ी देखने लगा। दूसरे बेटे सुभाष की तीन लड़कियां हैं। बड़ी बेटी की शादी के लिए उसने अपने हिस्से में मिली तीन कट्ठा भूमि बेच दिया, जिससे वह भूमिहीन हो गया। इसके बाद सुभाष अपने पिता द्वारा खेतीबाड़ी किए जाने वाले भूमि पर हक जताने लगा।
आरोप है कि दो दिन पूर्व उसने उस भूमि में से एक कट्ठा खेत जबरन जोत लिया। इसकी जानकारी होने पर पिता रामअवध बेटे सुभाष से पूछताछ करने गये। जहां कहासुनी के दौरान सुभाष ने बगल में रखे बैठने वाले लकड़ी की पिढई से पिता के सिर पर प्रहार कर दिया। इस प्रहार में रामअवध का सिर बुरी तरह फट गया। आनन-फानन में परिवारीजन उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तुर्कहा ले गए, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही एसओ संजय कुमार सिंह मौके पर पहुंच गये और आरोपी बेटे को हिरासत में ले लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ