जनपद महाराजगंज निचलौल में प्राप्त खबर के अनुसार क्षेत्र के ग्राम पिपरा काजी में आज रात करीब दो बजे ग्रामवासी हीरा चौधरी पुत्र तितिल के रिहायसी झोपडी की मकान में अचानक आग लग गयी जिससे झोपडी के मकान में रखा हजारो का सामान , चारा कतर मशिन, चौकी, आदि दर्जनों सामान जल कर राख हो गयी ।बताया गया की हीरा चौधरी ने गांव से सैकड़ो मिटर की दुरी पर खलिहान की भूमि है जिसपर वर्षो से रिहायसी झोपडी बना कर रहते है तथा भैस , चारा मशीन , भूसा ,चौकी ,ट्रैक्टर , आदि सामान रखा गया था।अचानक जब तेज आग के लपटे और धुँआ उठाने लगा तब आग लगने की जानकारी हुई तब घर में रखा गया भैस को बाहर किया गया और ट्रैक्टर, को निकाल गया तब तक आग धधक उठा जिससे शेष सामान निकलना संभव नही हुआ ।बताया गया की भैस को मच्छड़ से बचाव के लिए कूड़ा करकट का धुँआ किया गया था ।करीब दो बजे हवा तेज होने के कारण से अचानक चिंगारी उठने से झोपडी में आग लग गयी जिससे घर में रखी भैस ,ट्रैक्टर को किसी तरह से बाहर निकाला गया , लेकिन चारा मशीन , चौकी ,भूसा आदि सामान धु -धु कर जल कर राख हो गया ।जिससे हजारो का नुकसान हुआ ।गांव के सैकड़ो लोगो द्वारा आग पर पानी से आग पर काबू पाया गया । आग पर काबू पाने तक कोई भी फायर ब्रिग्रेड की गाडी नही आ पायी थी ।
0 टिप्पणियाँ