बालिका सुरक्षा जागरुकता अभियान:पुलिस अधिक्षक के द्वारा छात्रांओं को किया गया जागरुक

बालिका सुरक्षा जागरुकता अभियान:पुलिस अधिक्षक के द्वारा छात्रांओं को किया गया जागरुक


जनपद कुशीनगर में बालिकाओं  छात्राओं  महिलाओं को जागरुक करने के उद्देश्य से चलाये जा रहे '"बालिका सुरक्षा जागरुकता'" अभियान' के क्रम में आज दिनांक 30.07.2019 को पुलिस अधीक्षक कुशीनगर डा0 राजीव नारायण मिश्र द्वारा एम0 आर0 जयपुरिया स्कूल पड़रौना में बालिकाओं / छात्राओं को जागरुक करते हुए महिला सुरक्षा हेल्पलाइन नम्बर जैसे- डायल 100, महिला हेल्प लाइन 181 तथा 1090 के संबन्ध में विस्तृत रुप से जानकारी दी गयी।


उल्लेखनीय है कि उक्त 'बालिका सुरक्षा जागरुकता अभियान' जनपद कुशीनगर पुलिस द्वारा जनपद के विभिन्न विद्यालयों में भी संचालित किया जा रहा है।
इसके अतिरिक्त जागरुकता संम्बन्धी प्रचार सामग्री जिसमें 1090 के पोस्टर, यूपी 100 के पोस्टर तथा 1090 के येलो कार्ड आदि शामिल है, वितरित किये गये।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ