पटना: दो सहेलियों के बीच चल रहे प्रेम संबंध में एक सहेली ने परिवार के दबाव में आकर शादी रचा ली जिससे दूसरी सहेली डिप्रेशन में चली गई और अंततः वह अपने प्यार को दूसरे के साथ देखकर इतनी ज्यादा परेशान हुई कि जहर खाकर खुदकुशी कर ली।
मामला हाजीपुर जिले का है, जहां सदर इलाके की रहने वाली 38 साल की युवती सीमा (काल्पनिक नाम) द्वारा दूसरी युवती गुड़िया (काल्पनिक नाम) से संबंध टूटने पर जहर खाकर खुदकुशी किये जाने का मामला सामने आया है, जिसके बाद परिजन परेशान हैं।
इस प्रेम संबंध की जानकारी पुलिस को तब हुई जब पीएमसीएच टीओपी प्रभारी अमित कुमार ने उसकी मौत के बाद परिजनों का बयान दर्ज किया। सीमा के परिजनों ने अपने बयान में साफ तौर पर कहा कि उसका एक अन्य युवती से कई साल से प्रेम संबंध था और दो दिन पहले ही उस युवती की शादी हो गयी। इसके बाद सीमा डिप्रेशन में थी।
परिजनों ने बताया कि वह इस बात को बर्दाश्त नहीं कर सकी कि उसका प्यार किसी औऱ कहा हो जाए और डिप्रेशन में आकर उसने जहर खाकर खुदकुशी कर ली है। यह घटना पटना पुलिस के लिए भी एक तरह से नया मामला था।
परिजनों के मुताबिक दोनों सहेलियों ने शादी भी नहीं की थी लेकिन काफी साल से दोनो एक साथ ही रहती थीं और एक-साथ जीने-मरने की कसमे भी खा ली थी। गुड़िया के परिजनों ने उसपर शादी करनेका दबाव बनाया तो उसने परिजनों की बात मानकर दो दिन पहले ही शादी कर ली। जब इसकी जानकारी सीमा को मिली तो वह डिप्रेशन में आ गयी और वह दिल्ली से हाजीपुर चली आयी।
घर आने के बाद सीमा ने नौ जुलाई की रात जहर खा लिया। पुलिस को जानकारी मिली तो उसे तुरंत ही हाजीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन, उसकी हालत खराब होने के बाद 10 जुलाई को पीएमसीएच लाया गया, जहां उसकी मौत हो गयी। इधर, पुलिस ने युवती के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया।
सीमा के साथ गुड़िया का प्रेम संबंध 16 साल से था। दोनों साथ-साथ दिल्ली में रह रहींं थीं। उन दोनों के संबंधों की जानकारी दोनों के परिजनों को भी थी और समाज में बदनामी के डर से दोनों के परिजनों ने अपनी-अपनी बेटियों से संबंध तोड़ लिया था।
कहा जा रहा है कि दोनों युवतियां अच्छे परिवार से थीं और पढ़ी-लिखी थीं। दोनों दिल्ली की एक निजी कंपनी में काम कर अच्छा वेतन उठाती थी और दोनों दिल्ली में एक ही फ्लैट में साथ में रहती थीं। इधर, परिवार द्वारा छोड़े जाने के बावजूद दोनों युवतियों के संबंधों में कोई कमी नहीं आयी थी।लेकिन, परिजन दोनों से नाखुश थे और दोनों को काफी भला-बुरा कहते थे।
0 टिप्पणियाँ