गोरखपुर में सोनभद्र जैसी घटना को दोहराने की धमकी में पुलिस ने आठ लोगों को लिया हिरासत में

गोरखपुर में सोनभद्र जैसी घटना को दोहराने की धमकी में पुलिस ने आठ लोगों को लिया हिरासत में


गोरखपुर के गुलरिहा थाना क्षेत्र के भटहट पुलिस चौकी के सामने बुधवार को सड़क पर जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के लोग सोनभद्र जैसी घटना को दोहराने की धमकी देते हुए बवाल करने लगे। बवाल होते देख चौकी पुलिस के हाथ पांव फूल गए। हरकत में आई पुलिस ने आठ लोगों को हिरासत में लेकर थाने भेज दी। गुलरिहा क्षेत्र के ग्राम पंचायत तरकुलहा में जमीनी विवाद को लेकर बवाल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने दोनों पक्ष के लोगों को चौकी पर बुलायी। चौकी पर पहुंचे दोनों पक्षों के बीच बात-चीत चल ही रही थी कि तभी मामला बिगड़ गया। दोनों पक्षों के लोग चौकी के सामने सड़क पर आमने-सामने हो गए और सोनभद्र कांड दोहराने की धमकी देने लगे।इस पर चौकी पुलिस हरकत में आ गयी और दोनों पक्षों के आठ लोगों को हिरासत में लेकर थाने पहुंचा दिया। इस सम्बन्ध में गुलरिहा थानेदार मनोज कुमार राय का कहना है कि कानून हाथ में लेने का अधिकार किसी को नहीं है। चौकी के सामने सड़क पर बवाल कर रहे लोगों को हिरासत में लिया गया है। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ