गुरु पूर्णिमा की परंपरागत पूजा के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखनाथ मन्दिर पहुंचे

गुरु पूर्णिमा की परंपरागत पूजा के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखनाथ मन्दिर पहुंचे


गुरु पूर्णिमा की परंपरागत पूजा के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को गोरखनाथ मन्दिर पहुंचे। गोरखनाथ मंदिर में सीएम योगी आदियोगी गुरू गोरक्षनाथ, ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ सहित सभी नाथ योगियों के समाधि स्थल पर पहुंच कर परंपरागत गुरु पूजा किया।
गुरु पूजा के बाद वह दिग्विजय नाथ स्मृति सभागार में आयोजित मुख्य आयोजन में हिस्सा लेने जाएंगे। वहां वह नाथ पन्थ औऱ अपने गृहस्थ शिष्यों को आशीर्वाद देंगे। इस अवसर पर वह अपने शिष्यों को गुरू-शिष्य परम्परा के महत्व के विषय में भी बताएंगे। मन्दिर में इससे पहले ब्रह्ममुहूर्त में ही नाथ पंथ की परंपरागत पूजा संपन्न की गई। प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ के नेतृत्व में पूजा संपन्न हुई। उन्होंने गुरू गोरक्षनाथ को परंपरागत रोट का प्रसाद चढ़ाया। उसके बाद मंदिर परिसर में मौजूद सभी देव-विग्रहों के मंदिरों और नाथ योगियों के समाधि स्थल पर जाकर गुरु पूजा की।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ