Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

कांवड़ियों की ट्रैक्टर-ट्राली में घूसा जीप,जीप में सवार 11 मजदूर हादसे में हुए घायल 


फोरलेन पर बस्ती के कप्तानगंज फ्लाईओवर के पास अयोध्या जा रहे कांवड़ियों की ट्रैक्टर-ट्राली में एक जीप पीछे से जा घुसी। जीप में सवार 11 मजदूर हादसे में घायल हो गए। किसी कांवड़ को चोट नहीं आई है। शुक्रवार रात करीब दो बजे हुए हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस के साथ एनएचएआई की एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को सीएचसी कप्तानगंज भेजा गया, इनमें चार की हालत गंभीर देख चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घायलों में लखीमपुर और बस्ती जिले के दुबौलिया के रहने वाले मजदूर शामिल हैं। 


घायलों की सूची 


लखीमपुर खीरी जिले के धौनरहा थाने के कपला निवासी 
 दिवाकर (43), रमेश, गौतम (30), सरजू प्रसाद (42) व सुकरहा निवासी कुलदीप (28) शामिल हैं। बस्ती दुबौलिया क्षेत्र के कुकरीपुर निवासी रामप्रसाद (40), बरसाए मालिकपुरवा निवासी बब्लू (30), कसैला बाबू निवासी ओम प्रकाश (45), पूरेधूप निवासी संजय (32), किशन और पकड़ी वरवन के योगेश शुक्ला (25) शामिल हैं। 


Post a Comment

0 Comments