आज दिनांक 23-7-2019 दिन मंगलवार को नगर के शहीद उद्यान पार्क में सामाजिक संगठन क्रान्तिकारी जन संघर्ष मोर्चा के द्वारा अमर क्रान्तिकारी चंद्रशेखर आजाद तथा समाज सुधारक बाल गंगाधर तिलक की जयंती मनाई गई कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष योगेश विक्रम सिंह जी ने चित्र पर माल्यार्पण कर नमन करते हुए सभी पदाधिकारियों को वीर क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद के बारे में बताते हुए कहा कि व 17 वर्ष की आयु में चंद्रशेखर आजाद क्रांतिकारी दल हिंदुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन में सम्मिलित हो गए दल में उनका नाम क्विकसिल्वर तय किया गया पार्टी की ओर से धन एकत्र करने में वह सबसे आगे थे आजाद सांडर्स वध सेंट्रल असेंबली में भगत सिंह द्वारा बम फेंकना वायसराय में ट्रेन को बम से उड़ाने की चेष्टा सब में नेता वही थे उन्होंने काकोरी कांड में सक्रिय भाग लिया ऐसे अमर क्रान्तिकारी बलिदानी को शत शत नमन करते हैं साथ ही मुकेश विक्रम सिंह जी ने बाल गंगाधर तिलक के वारे बताया कि तिलक जन्म से ही केशव गंगाधर तिलक एक भारतीय राष्ट्रवादी शिक्षक समाज सुधारक वकील और एक स्वतंत्रता सेनानी थे भारतीय स्वतंत्रता संग्राम से पहले लोकप्रिय नेता हुए ब्रिटिश औपनिवेशिक पदाधिकारी उन्हें अशांति पिता कहते थे इन्हें हिंदू राष्ट्रवाद का पिता कहा जाता था ऐसे वीर महापुरुषों को शत-शत नमन करते हैं कार्यक्रम में मौजूद जिलाध्यक्ष श्याम सिंह जी ने कहा कि हमारा संगठन क्रान्तिकारी जन संघर्ष मोर्चा सभी वीर महापुरुषों क्रांतिकारियों की पूर्ण तिथि आने पर उनके जयंती का कार्यक्रम करता है और समाज को उनके जीवन से अच्छा संदेश देने का कार्य करता है जय हिंद जय भारत मौजूद रहे पदाधिकारी मुकेश विक्रम सिंह श्याम सिंह उत्कर्ष सिंह अरुण सिंह रूद्र प्रताप सिंह अरुण राठौर अरुणेश ठाकुर शिवम शुक्ला अनुराग सिंह सूरज सिंह सिकरवार मुकेश सिंह अनुराग सिंह हिमांशु सिंह सुखवीर राठौर निर्देश राजपूत
0 टिप्पणियाँ