रविवार की सुबह कुशीनगर जिले के हाटा नगर के थरूआडीह में स्थित एक बाइक एजेंसी में भीषण आग लगने से 35 बाइकें जल गई। आग के विकराल रूप को देख आसपास के तमाम लोग मौके पर पहुंच गए और इसकी सूचना एजेंसी मालिक व फायर ब्रिगेड को दी। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। इस घटना में बाइकों के अलावा अन्य सामान भी जलकर राख हो गए। एजेंसी के मकान का छत भी क्षतिग्रस्त हो गया है। जिले के हाटा नगरपालिका के थरूआडीह में स्थित जेपी हीरो मोटर कार्प एजेंसी के नाम से बाइक की शो-रूम है। रविवर की सुबह करीब पांच बजे एजेंसी से काले रंग का धुंआ उठता देख लोग मौके की तरफ दौड़ गए। आग के विकराल रूप को देख लोगों ने इसकी सूचना एजेंसी मालिक व फायर ब्रिगेड टीम को दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिय। एजेंसी मालिक ने बताया कि कुल 150 बाइकों में उपर शोरूम में रखी 115 बाइक मौजूद है। जबकि नीचे वर्कशाप में रखी 35 बाइकें पूरी तरह जल गई हैं। एजेंसी के मकान का छत भी आग के चलते क्षतिग्रस्त हो गया है।
0 टिप्पणियाँ