कुशीनगर जनपद के खड्डा तहसील क्षेत्र के अनर्तग ज्ञानोदय इंटर कॉलेज बेलवनिया छितौनी में निवर्तमान प्रधानाचार्य फादर साजी आईसक की एक विदाई समारोह की आयोजन कडर भावभीनी विदाई दी गई ।फादर साजी आईसक ने कहा कि विगत 9 वर्षों में पूरे क्षेत्र के लोगों से अपार सम्मान और अपनापन मिला। जो उन्हें सादर स्मरण रहेगा। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास रहा की विद्यालय की गरिमा बनी रहे। और साथ ही साथ लोक कल्याण के कार्यों में सहभागी की भूमिका में रहे। पीजीएसएस एंव विद्यालय के माध्यम से प्राकृतिक खेती, नशा मुक्ति ,स्वच्छता जल एवं पर्यावरण संरक्षण, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसी योजनाओं में क्षेत्र के जागरूक लोगों के सहयोग से काम करने का मौका मिला ।
भाजपा जिला मंत्री आनन्द कुशवाहा ने कहा कि फादर साजी आईसक को सदैव याद किया जाएगा । उन्होंने कहा कि उनकी कार्यप्रणाली की अध्यापक और अभिवावक हमेशा सराहना की है। शिक्षा की दिशा में किए गए कार्यों को जिला स्तर पर भी समर्थन और सराहना प्राप्त हुई है। नवागत प्रधानाचार्य फादर जार्ज , प्रबन्धक फादर सीजो, पूर्व प्रधान व वरिष्ठ अध्यापक ओम प्रकाश गुप्ता , शैलेश सिंह , एकरामुल हक ने प्रतिक चिन्ह पढ़ कर भेट किये। उप प्रधानाचार्य सिस्टर रस्मीन , लिण्डा, सन्तोष सिंह , अनिल सिंह , विजय कुशवाहा , नर्वदा , सुनील कुशवाहा, नुरुल हसन आदि अध्यापकगण सहित छात्र/ छात्रायें भी उपस्थित रहीं।
0 टिप्पणियाँ