कुशीनगर: पनिहवा अग्रेजी शराब की दुकान पर अधिक मूल्य लेकर बेची जा रही शराब,बेखबर हैं अबकारी

कुशीनगर: पनिहवा अग्रेजी शराब की दुकान पर अधिक मूल्य लेकर बेची जा रही शराब,बेखबर हैं अबकारी


कुशीनगर: जनपद कुशीनगर अन्तर्गत पनिहवा स्थानीय अग्रेजी शराब एवं बियर विक्रेताओं द्वारा प्रिंट मूल्य से अधिक कीमत उपभोक्ताओं से वसूले जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इन दुकान संचालकों द्वारा दिन हो या रात प्रिन्ट से ज्यादा लेकर शराब बिक्री खुलेआम की जा रही है। पनिहवा स्थित बियर/अग्रेजी शाप पर सभी ब्रांडों पर प्रिंट रेट से बीस रुपए प्रति बोतल अधिक वसूल किए जा रहे है। इसके अलावा शराब की बोतलों पर भी दस रुपए तक अधिक वसूली संचालकों द्वारा की जा रही है। विदित हो कि गत वर्ष अंकित मूल्य से अधिक कीमत पर बियर व अग्रेजी बेंचे जा रहे हैं लेकिन अबकारी अधिक/जिले के प्रशासन यह काला बजारी रोकने में नकामा दिख रही हैं


उपभोक्ताओं ने विरोध किया तो सेल्समैन ने भी खुली चुनौती दे डाली


दुकानदारों द्वारा नियम-कानून के पालन का अंदाजा मात्र इसी से लगाया जा सकता है उपभोक्ताओं से अधिक कीमत वसूले जाने के बारे में आबकारी अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच कर नियमानुसार कार्रवाई करेगें।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ