राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) व उनके परिवार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं। ताजा मामला लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) के तलाक प्रकरण से जुड़ा है। इस मामले में अभी तक तो तेज प्रताप यादव बोल रहे थे, लेकिन अब पत्नी ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) भी मुंह खोल सकतीं है।तेज प्रताप यादव ने पत्नी ऐश्वर्या राय से तलाक के लिए पटना की फैमिली कोर्ट में अर्जी दाखिल की है। शादी के छह महीने के अंदर ही तलाक की इस अर्जी के दाखिल होते ही सनसनी फैल गई। इस मामले में चर्चाओं का माहौल गर्म रहा। खुद तेज प्रताप यादव भी बयान देते रहे। लेकिन एेश्वर्या राय ने कभी मुंह नहीं खोला। इस मामले में वे क्या कहतीं हैं, इसपर सबकी नजर है।
अब बाहर निकल रहा घर का यह झगड़ा
तेज प्रताप यादव और ऐश्वर्या राय का तलाक प्रकरण अब लालू प्रसाद के परिवार (Lalu family) की मुश्किलों में इजाफा कर सकता है। ऐश्वर्या राय के हालिया तेवर बता रहे हैं कि घर का झगड़ा अब बाहर भी निकल रहा है। अपने पारिवारिक मसले पर अभी तक केवल तेज प्रताप ही बोल रहे थे। लेकिन सूत्र बता रहे कि अब दूसरी तरफ भी मोर्चा खुलने वाला है।
हालात विपरीत, पर ससुराल में ही रह रहीं ऐश्वर्या
तेज प्रताप द्वारा कोर्ट में तलाक की अर्जी देने के आठ महीने बाद भी ऐश्वर्या अभी सास राबड़ी देवी (Rabri Devi) के सरकारी आवास में ही रहतीं हैं। सूत्रों का दावा है कि ऐश्वर्या के लिए ससुराल में अनुकूल माहौल नहीं है। विपरीत हालात में भी ऐश्वर्या के लालू परिवार में बने रहने के कई मायने निकाले जा रहे हैं। सियासत या सुलह की उम्मीद...या कोर्ट के फैसले का इंतजार? कई तरह की बातें हैं...कयासें हैं...चर्चाएं हैं। आखिर कुछ तो बात है कि तमाम मुश्किलों और उपेक्षाओं के बावजूद ऐश्वर्या अपने ससुराल में ही जमी है।
अब नहीं दिख रही सुलह की संभावना
अगर ऐश्वर्या या उनके मायके के परिवार का मुंह खुलेगा तो प्रतिक्रियाओं की झड़ी लग सकती है, जो आखिरकार लालू परिवार की मुश्किलें बढ़ा सकती हैं। लेकिन ऐश्वर्या सुलह के प्रयास और उचित वक्त के इंतजार में हैं। यही कारण है कि पिछले आठ महीने से मायके नहीं जा रहीं हैं। अपने ससुराल में ही डटी हुई हैं। लेकिन तेज प्रताप को करीब से जानने वाले लोग अब सुलह की किसी संभावना को खारिज करते हैं। राबड़ी देवी के सरकारी आवास से अलग उन्होंने पटना में अपने लिए एक सरकारी आवास भी आवंटित करा लिया है।
लालू परिवार की मुश्किलों में इजाफा तय
स्पष्ट है, तेज प्रताप यादव और ऐश्वर्या राय के तलाक प्रकरण में अब लालू परिवार की मुश्किलों में इजाफा होने वाला है। ऐश्वर्या के तेवर बता रहे हैं कि वे अपने हक की लड़ाई को लेकर गंभीर हैं। अब आगे-आगे देखिए, क्या होता है।
0 टिप्पणियाँ