वाराणसी के पॉश इलाके लंका संकटमोचन मार्ग पर रविवार शाम बारिश से बचने के लिए लस्सी की दुकान में पहुंची छात्रा के साथ दुकानदार अौर तीन युवकों ने दरिंदगी करने की कोशिश की। छात्रा से पहले छेड़खानी की। विरोध करने पर उसके मुंह में जबरिया पनीर अौर लस्सी डाल दिया। थाने पर हंगामे के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने दुकानदार अौर दो युवकों को हिरासत में लिया है। देर शाम तक उनसे पूछताछ होती रही। आजमगढ़ की मूल निवासी छात्रा लंका क्षेत्र में किराए के मकान में रहती है। वह प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही है। रविवार शाम दुर्गाकुंड स्थित कोचिंग से लौटते समय तेज बारिश होने लगी तो छात्रा लस्सी की दुकान में खड़ी हो गई। उसका आरोप है कि वहां मौजूद तीन युवकों अौर दुकानदार ने पहले उससे छेड़खानी शुरू कर दी। जब उसने विरोध किया तो दरिंदगी पर उतारू हो गए। जबरन उसके मुंह में पनीर और लस्सी डाल दिया। उसके साथ मारपीट पर भी उतारू हो गए।
छात्रा वहां से भागी अौर इसकी सूचना डायल 100 पर दी। उसने अपने कुछ दोस्तों को भी बताया। कुछ देर में ही करीब एक दर्जन छात्र पहुंच गए। तब तक तीनों युवक तो भाग निकले थे लेकिन वहां से दो युवकों को पकड़ कर लंका थाने लाया गया। हंगामा बढ़ने पर छात्रा की तहरीर पर छेड़खानी की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया। इंस्पेक्टर लंका भारत भूषण का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर दो युवकों को हिरासत में लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। दोनों युवकों का कहना है कि बगल के मोबाइल की दुकान पर काम करने वाले कुछ युवकों ने छात्रा के साथ छेड़खानी और बदतमीजी की थी। छात्रा का आरोप है कि यदि पुलिस वाले समय से पहुंच गए होते तो सारे आरोपी मौके से पकड़ में आ जाते ।
0 टिप्पणियाँ