भाई की राशि के अनुसार राखी बांधें और मिठाई खिलाएं तो होगा लाभ

भाई की राशि के अनुसार राखी बांधें और मिठाई खिलाएं तो होगा लाभ


इस बार रक्षाबंधन पर्व 15 अगस्त गुरुवार को मनाया जाएगा। यह भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को और गहरा करने वाला पर्व है। भाई अपने दायित्व निभाने का वचन बहन को देता है। वहीं बहन भी भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं और उसकी लंबी आयु की कामना करती है। ऐसे में यह जानना अहम हो जाता है कि बहनों को राखी बांधते हुए भाई को कौन सी मिठाई खिलाई जाए और किस रंग राखी होनी चाहिए जिससे भाई को विशेष फल मिले। पंडित शक्तिधर त्रिपाठी बता रहे हैं कि बहनें भाई की राशि के अनुसार राखी बांधें और मिठाई खिलाएं तो निश्चित ही लाभ होगा।  



 


भाई की राशि के अनुसार बहनें राखी बांधे :-
     


मेष :


मेष राशि के भाई को उनकी बहनें लाल डोरी वाली राखी बांधे तथा मालपुआ खिलाएं।


वृष :


 दूध की बर्फी खिलाएं और सफेद रेशमी डोरी वाली रखी बांधे।


मिथुन :
   
हरे रंग की राखी बेसन की मिठाई खिलाकर बांधे ।


कर्क :


रबड़ी खिलाकर पीली राखी से कलाई सुशोभित करें ।


सिंह :


कोई भी रसदार मिठाई के साथ बहुरंगी रखी का प्रयोग करें ।


कन्या :


इस राशि के भाई को हरे रंग की मिठाई खिला कर गणेश जी के प्रतिमा वाली रखी बांधें ।


तुला :


हल्के पीले रंग की डोरी वाली राखी घर में निर्मित कोई मिठाई खिला कर बांधें ।


वृश्चिक :


गुलाबी रंग की राखी के साथ गुड़ से बनी किसी मिठाई का प्रयोग करें।


धनु :


रसगुल्ला खिलाकर पीले और सफेद धागे से बनी रखी बांधें ।


मकर :


कोई भी मिठाई खिलाएं और सतरंगी राखी बांधें ।


कुम्भ :


कालाजाम खिलाएं साथ में नीले रंग के धागों वाली रखी से भाई की कलाई सुशोभित करें।


मीन :


पीले एवं हल्के नीले रंग से मिश्रित राखी बांध कर मिल्क केक खिलाएं ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ