BSF की पत्नी नाराजगी जताते हुए भूख हड़ताल की दी चेतावनी 

BSF की पत्नी नाराजगी जताते हुए भूख हड़ताल की दी चेतावनी 


बीएसएफ के सहायक उपनिरीक्षक कृष्ण मुरारी मिश्र की पत्नी ने एक बार फिर से उनकी हत्या का आरोप लगाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं मिलने पर उसने नाराजगी जताते हुए भूख हड़ताल की चेतावनी दी है। जिगिना मिश्र निवासी कृष्ण मुरारी मिश्र बीएसएफ के 145 बटालियन में त्रिपुरा में कार्यरत थे। विभागीय अधिकारियों ने 8 अगस्त को सूचना दी थी कि उन्होंने गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। अगली रात को शव गांव पहुंचने पर परिवारीजनों ने दोबारा पोस्टमार्टम की मांग कर दी। डीएम के निर्देश पर पोस्टमार्टम कराया गया, लेकिन रिपोर्ट आज तक परिजनों को नहीं मिली है। जवान की पत्नी मनोरमा देवी का आरोप है कि जानबूझ कर उनसे चीजें छिपाई जा रही हैं। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं मिला और मामले की उच्चस्तरीय जांच नहीं की गयी तो पूरा परिवार भूख हड़ताल पर बैठेगा।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ