जब गैंगरेप पीड़िता को पुलिस ने पहुंचा दिया सलाखों के पीछे, जानें इसकी वजह

जब गैंगरेप पीड़िता को पुलिस ने पहुंचा दिया सलाखों के पीछे, जानें इसकी वजह

                                              


हरियाणा की जींद पुलिस ने कारोबारी पर गैंगरेप का आरोप लगाने वाली एक महिला को बुधवार को आरोपियों को ब्लैकमेल करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।पुलिस उपाधीक्षक पुष्पा खत्री ने बताया कि 13 मई को इस महिला (सोनीपत निवासी) ने एक कारोबारी व उसके दो साथियों के खिलाफ कार में सामूहिक बलात्कार का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर तीनों के खिलाफ गैंगरेप और अपहरण की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था।बाद में एक आरोपी ने पुलिस को शिकायत दी कि महिला उसे ब्लैकमेल कर रही है व समझौते के नाम पर पैसे मांग रही है। आरोपी के अनुसार, महिला ने शुरुआत में दस लाख रुपये मांगे थे पर बात चार लाख रुपये पर तय हुई।इस मामले की छानबीन कर रही पुलिस ने बुधवार को महिला को अर्बन इस्टेट स्थित ढाबा पार्क से आरोपी से एक लाख रुपये लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ