लिंक को क्लिक करें
कुशीनगर जनपद के उपनगर खड्डा में मासूम बच्चों से मछली का कारोबार कराया जा रहा हैं लेकिन इस करतूत ने सरकार के पूरी योजना पर प्रश्नचिन्ह लगा दिया है। जिले के खड्डा ब्लॉक के अंतर्गत मछली मार्केट में नाबालिक बच्चों से मछली काटने काम कराया जा रहा है।
इन बच्चों को मछली काटते हुए देखा गया तो यह जानकर आश्चर्य होगा कि एक ओर बाल श्रम पर भारत के कानून में सजा और प्रतिबंध का प्रावधान है। वहीं सरकारी योजनाओं में नाबालिग बच्चों द्वारा काम किए जाना कहीं ना कहीं भ्रष्टाचार को उजागर कर रहा है जिसकी वजह से मजबूरी में वह काम करने को विवश हैं।
इन सब के बीच में सबसे बड़ा सवाल तो यह है कि इस बच्चे की मेहनत के बाद मजदूरी किस हिसाब से मिलेगी या तो खुद मां-बाप यह मछली का कारोबार करा रहे हैं क्योंकि इन बच्चे के कारण यह इलाका और भी पिछड़ता जा रहा है।
प्रश्न यह उठाता हैं कि आखिरकार किस कारणवश नाबालिक बच्चे से कार्य करवाया गया,अब इन सब चीजों के बीच में एक बात तो आमजनमानस के समझ में आ ही जाती है कि सरकारी जांच किस स्तर पर चलती हैं। इसी बात को लेकर लोगों में चर्चा बनी हुई है।
0 टिप्पणियाँ