महराजगंज: सुविधा विहीन  परतावल पशु अस्पताल, फिर भी डॉक्टर सेवा के लिए  मुस्तैद

महराजगंज: सुविधा विहीन  परतावल पशु अस्पताल, फिर भी डॉक्टर सेवा के लिए  मुस्तैद


महराजगंज: परतावल विकास खण्ड परिसर अंतर्गत राज्यकिय पशु चिकित्सालय में डॉक्टरों को पशुपालको के पशुओं की इलाज करने की समुचित व्यवस्था नहीं है जबकि इस अस्पताल  में बरसात के महीने में अस्पताल भवन में करीब 2 फीट बरसात के पानी घुस जाने के बाद भी पशुपालकों के पशुओं का इलाज बड़े मुस्तैदी से करते है एवं  अपने ड्यूटी को जिम्मेदारी पूर्वक निर्वहन करते हैं।


आपको बताते चले कि आजदी से आज तक इस अस्पताल में विजुली का कनेक्शन आज तक नही हुआ है उसके बावजूद यहाँ पर तैनात डॉ पशुपालको की सेवा करते है। जबकि परतावल ब्लाक के अन्य सभी  विभागों में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है।इसके वावजूद भी  पशुओं का इलाज करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ते, और जरूरत पड़ने पर घर जा  इलाज करते है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ