मंदिर के पुजारी की हत्या,ग्रामीणों मे आक्रोश

मंदिर के पुजारी की हत्या,ग्रामीणों मे आक्रोश


गोंडा जिले में मुख्यालय से सटे शेखापुर गांव में मंदिर के पुजारी रमाकांत मिश्र की रविवार रात हत्या कर दी गई है। गांव से अलग बने मंदिर व बगल में दुकान का शटर रविवार देर रात तक खुला होने पर परिजनों ने उन्हें वहां अचेतावस्था में पाकर आशंका में जिला अस्पताल ले गए । वहां के चिकित्सकों ने सांप काटने को बताकर मृत घोषित कर दिया। लेकिन परिजनों को संतोष नहीं हुआ तो एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने गले में सूजन व मुंह से खून देखकर हत्या बताया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई।    सुबह पंडित रमाकांत की संदिग्ध हत्या की खबर लोगों तक पहुंची तो आसपास के लोगों भीड़ जुट गई। मौके पर दल बल के साथ पहुंचे नगर कोतवाल आलोक राव ने मंदिर व गांव में लोगों से पूछताछ और छानबीन की। पुजारी के शरीर पर कई जगह चोट के निशान और गले में सूजन देखे गए। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सही स्थिति का पता चल सकेगा। पुजारी के छोटे बेटे ने पुलिस को तहरीर दी है। परिजनों के मुताबिक रात में शटर खुला मिलने जानकारी होने पर वहां पहुंचने पर पुजारी औधे मुंह तख्त पर पड़े हुए थे। उनके हाथ में साथ में रखने वाला हैंडबैग लिपटा हुआ था। खोजबीन में मोबाइल बगल के मंदिर में उसका टार्च जलता मिला। वहीं दुकान व मंदिर के सभी नगदी गायब मिली ताला व चाभी भी नहीं मिले हैं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ