Haryana (Agency)l रतिया क्षेत्र के एक गांव की नवविवाहिता ने अपने पति पर अप्राकृतिक संबंध बनाने और नग्न करके घर में घुमाने का आरोप लगाया है। पति, सास-ससुर समेत अन्य ससुरालजनों पर दहेज उत्पीड़न और मारपीट करके घायल करने के आरोप भी लगाए। घायल नवविवाहिता को सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। महिला हेल्प डेस्क अधिकारी ने इसकी पुष्टि करते हुए उचित कार्रवाई की बात कही है।
सरकारी हस्पताल में उपचाराधीन एक गांव की रहने वाली नवविवाहिता ने बताया कि उसकी शादी करीब 6 माह पूर्व रतिया क्षेत्र के गांव में हुई थी शादी के वक्त उसके माता-पिता ने उसे जरूरत का सारा सामान दिया था लेकिन शादी के कुछ दिन बाद से ही उसका पति व ससुराल पक्ष के लोग दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया।
हमेशा उसके साथ मारपीट करते थे। नवविवाहिता ने आरोप लगाया कि उसके ससुराल वाले उससे 10 लाख की गाड़ी मायके से लेकर आने की बार-बार मांग करते थे। उसने आरोप लगाया कि उसका पति उसके साथ बेहद दुव्र्यवहार करने के अलावा उसे सभी के सामने नग्न कर घर के अंदर घुमाता था। वह उसके साथ अप्राकृतिक संबंध बनाता था ।
महिला ने आरोप लगाया कि बुधवार को उसके पति व ससुराल पक्ष के लोगों ने उसके साथ न केवल मारपीट की बल्कि उसे स्प्रे पिलाकर मारने की कोशिश की। किसी तरीके उसने अपनी जान बचाई और घायल अवस्था में सरकारी अस्पताल में दाखिल हो गई।वहीं सूचना मिलने पर पुलिस की टीम अस्पताल पहुंची और महिला के बयान नोट किए। जब इस बारे में जांच अधिकारी शिक्षा देवी से बात की तो उन्होंने बताया की विवाहिता के बयान दर्ज कर लिए हैं बयान के आधार पर मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ