गोरखपुर : शहर में चोरी व आपराधिक घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक नगर डॉ0 कैस्तुभ ने अपनी तैनाती के फौरन बाद घटनाओं की अधिकता को देखते हुए टीम बनाकर खुलासा करने और अपराधियों की धरपकड़ करने का निर्देश दिया गया। चोरी और टप्पे बाजी की तमाम घटनाओं को देखते हुए एसपी सिटी के निर्देश पर कोतवाली प्रभारी जयदीप वर्मा ने एक टीम का गठन कर कमान तेज़तर्रार उपनिरीक्षक प्रदीप सिंह को सौंपी दी । टीम में नखास चौकी से कांस्टेबल पियूष सिंह नगर निगम चौकी से कांस्टेबल शक्ति सिंह बक्शीपुर से कांस्टेबल सूर्यदीप और बेनीगंज पुलिस चौकी से कांस्टेबल विनोद यादव को शामिल किया गया। इस तरह से कोतवाली की गठित इस टीम ने चौकी प्रभारी अवधेश मिश्रा और उनकी टीम के साथ मिलकर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कोतवाली थाना क्षेत्र के चौरहिया गोला से अरविंद गुप्ता उर्फ बबलू पुत्र राजाराम गुप्ता निवासी मिर्जापुर निकट शिव मंदिर थाना कोतवाली, अनूप गुप्ता पुत्र स्व0भगवती प्रसाद गुप्ता निवासी हसनगंज मिर्जापुर थाना राजघाट, पंचम यादव पुत्र स्व0बाँके लाल यादव निवासी अगया न०1 थाना पिपराईच जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर तीन बोरी इलाइची करीब 96 किलो, एक बोरी जुट लगभग 50 किलो, एक गत्ता लौंग लगभग 13 किलो बरामद किया। पुलिस ने बरामद माल की कीमत लगभग 6 लाख रुपए आकी।
बताते चलें कि एसपी सिटी डॉ0 कौस्तुभ के निर्देश पर कोतवाली की विशेष टीम ने अब तक 6 से 7 बड़ी घटनाओं का खुलासा किया। जिसमें नाबालिक लड़की की 48 घंटे से भी कम समय में बरामदगी के साथ जिले की क्राइम ब्रांच और गोरखनाथ पुलिस को इस्माइलपुर से व्यापारी के घर चोरी की घटना के खुलासे में सहयोग से लेकर कैसीनो वाले टप्पेबाज की गिरफ्तारी शामिल है।
0 टिप्पणियाँ