Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा थाना कोतवाली पर देर रात्रि किया गया अर्दली रूम, सैनिक सम्मेलन एवं पैदल गस्त


इटावा: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री संतोष कुमार मिश्रा द्वारा थाना कोतवाली पर अर्दली रूम आयोजित किया गया अर्दली रूम के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा सैनिक सम्मेलन आयोजित करते हुए अधिकारी/  कर्मचारियों की समस्याओं को सुनकर उनके त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया सम्मेलन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा विवेचकों के साथ बैठक कर विवेचना की गुणवत्ता के बारे में बताते हुए उनके शीघ्र निस्तारण एवं अपराध नियंत्रण के बारे में बताया गया इस दौरान बीट आरक्षियों की बीट बुक चेक कर आरक्षियों को भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए एवं उन्हें यूपी कॉप एप एवं बीट पुलिसिंग एप के बारे में पूछताछ कर उक्त के संबंध में जानकारी दी गयी । बाद सम्मेलन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा थाना कोतवाली एवं क्षेत्राधिकारी नगर कार्यालय का निरीक्षण करते हुए कार्यालय, सीसीटीएनएस कार्यालय, हवालात, भोजनालय, थाना परिसर के सुव्यवस्थित रखरखाव एवं साफ सफाई हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया इसके उपरांत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा पुलिस बल के साथ थाना कोतवाली क्षेत्र में पैदल गस्त करते हुए जनता को उनकी सुरक्षा के बारे में आश्वस्त किया गया इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर इटावा क्षेत्राधिकारी नगर इटावा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहे।


Post a Comment

0 Comments