राष्ट्रपति कोविंद और पीएम मोदी ने देशवासियों को दी ईद-उल-अजहा की बधाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईद-उल-अजहा की दी शुभकामनाएं देशभर में ईद-उल-अजहा मनाया जा रहा है. इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने देशवासियों को ईद-उल-अजहा की शुभकामनाएं दी.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी ईद-उल-अजहा के मौके पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने लिखा, 'ईद-उल-अजहा के अवसर पर सभी देशवासियों, विशेषकर हमारे मुस्लिम भाइयों और बहनों को बधाई और शुभकामनाएं. ईद-उल-जुहा प्रेम, भाईचारे और मानव सेवा का प्रतीक है. आइए हम स्वयं को इन सार्वभौमिक जीवन मूल्यों के प्रति समर्पित करें जो हमारी संस्कृति की अमूल्य धरोहर है.'
पीएम मोदी ने कहा, 'ईद-अल-अजहा के अवसर पर मेरी तरफ से शुभकामनाएं. मुझे आशा है कि यह त्यौहार हमारे समाज में शांति और खुशी की भावना को बढ़ाएगा. ईद मुबारक.'
इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा, 'ईद-उल-जुहा के अवसर पर सभी देशवासियों विशेषकर हमारे मुस्लिम भाइयों और बहनों को बधाई और शुभकामनाएं.ईद-उल-जुहा प्रेम, भाईचारे और मानव सेवा का प्रतीक है. आइए हम स्वयं को इन सार्वभौमिक जीवन मूल्यों के प्रति समर्पित करें जो हमारी संस्कृति की अमूल्य धरोहर है.'
बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने भी देशवासियों को ईद-उल-अजहा की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने अपने ट्वीटर में लिखा, 'समस्त देशवासियों व ख़ासकर यूपी के मुस्लिम समाज के हर उम्र के लोगों को ईद-उल-अज़हा (बक़रईद) की दिली मुबारकबाद. इस मौके़ पर केन्द्र व राज्य सरकारों से मांग है कि वे सर्वसमाज के करोड़ों-करोड़ गरीबों व बेरोजगारों आदि की तरक्की व खुशहाली के लिए जरूर ठोस कदम उठाएं.'
वहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक तस्वीर ट्वीट करते हुए देशवासियों को ईद-उल-अजहा की शुभकामनाएं दी हैं.
पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ ईद-उल-अजहा (बकरीद) मनाई जा रही है. कश्मीर से कन्याकुमारी तक देश के सभी मस्जिदों और ईदगाहों में नमाज अदा की जा रही है. इस मौके पर जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा के मद्देनजर कड़े इंतजाम किए गए हैं. लोगों को कई परेशानी न हो इसके लिए प्रशासन ने खास इंतजाम किए हैं. ईद के मौके पर वहां भी खुशी और जश्न का महौल देखा जा रहा है. स्थानीय मस्जिदों में लोगों ने ईद-उलज-अजहा की नमाज अदा की।
0 टिप्पणियाँ