वाराणसी: शहर के कोनियां इलाके में बाढ़ पीड़ितों को राहत सामाग्री बांटते समय डीएम सुरेंद्र सिंह हादसे का शिकार हो गए। बारिश के कारण कमजोर हो चुकी दीवार डीएम और एक अन्य कर्मचारी का भार नहीं सह सकी और भरभरा कर गिर गई। दीवार के साथ डीएम नीचे खड़ी नाव पर आ गिरे। नाव पर उस समय एक बच्ची के अलावा एनडीआरएफ के जवानों समेत कई लोग थे। दीवार गिरते ही अफरातफरी मच गई। डीएम खुद उठे और तत्काल नाव पर गिरी ईंटों को पानी में फेंककर उनके नीचे दबे लोगों को निकाला।
गंगा के कारण वरुणा में आई बाढ़ से प्रभावित इलाकों का निरीक्षण करने और राहत सामग्री बांटने डीएम सुरेंद्र सिंह और एसएसपी आनंद कुलकर्णी एनडीआरएफ जवानों के साथ नाव से निकले थे। भैंसासुर, आदिकेशव से होते हुए कोनिया पहुंचे। इसी दौरान एक मंजिल तक डूब चुके मकान की छत पर बैठी महिला और बच्ची को देखकर डीएम ने राहत सामाग्री ले जाने को कहा। नाव मकान के पास पहुंची तो डीएम ने बच्ची को नाव में बैठा लिया और परिवार का हालचाल लेने छत पर चले गए। डीएम छत की बाउंड्री पर झुककर नाव से राहत सामाग्री ले रहे थे। उनके बगल में एक कर्मचारी भी दीवार को पकड़कर सामाग्री दे रहा था।
0 टिप्पणियाँ