राजधानी दिल्ली के एक होटल में महिला के साथ गैंगरेप किए जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने उसका मेडिकल कराने के बाद एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।जानकारी के अनुसार, किसी मामले में पीड़ित महिला का भतीजा जेल में बंद है। आरोपियों ने उसे जमानत दिलाने के बहाने महिला को एक दिन होटल में बुलाया जहां उसे नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ गैंगरेप किया गया।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। साथ ही पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भी प्रयास कर रही है। पुलिस का कहना है कि सभी आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा
0 टिप्पणियाँ