महराजगंज: एनएच 730 हाइवे के चौड़ीकरण के लिए शनिवार को बुलडोजर ने शहर के मुख्य चौराहा की तस्वीर ही बदल दी। नगर पुलिस चौकी ध्वस्त कर दी गई। पुरानी तहसील में गोरखपुर रोड पर पड़ने वाले कमरों को बुलडोजर ने ध्वस्त कर दिया। जिला परिषद की दुकानों को पुरी तरह हटा दिए जाने से शहर का सबसे पुराना प्राथमिक विद्यालय महराजगंज द्वितीय सड़क पर सामने पर आ गया। सड़क चौड़ीकरण के लिए स्कूल का भी कुछ हिस्सा तोड़ा गया।
महराजगंज नेशनल हाईवे चौड़ीकरण के लिए चला ध्वस्तीकरण अभियान, जद में आई पुलिस चौकी
डीएम अमरनाथ उपाध्याय के साथ बैठक के बाद एनएच के अधिकारी और निर्माण एजेंसी महाकाल के कर्मचारियों ने बिजली विभाग, टेलीफोन विभाग, नगर पालिका के साथ समन्वय बनाकर शनिवार को मुख्य चौराहे पर दो बुलडोजर लगा दिया। सबसे पहले बुलडोजर नगर पुलिस चौकी पर चला। सड़क की दूसरी तरफ जिला परिषद की कुछ दुकानें रह गई थीं। बुलडोजर ने उनको भी ध्वस्त कर दिया। प्राथमिक विद्यालय महराजगंज द्वितीय में भी तोड़फोड़ की गई।
प्राइमरी स्कूल में पढ़ाई का होगा इंतजाम
प्राथमिक विद्यालय महराजगंज द्वितीय का भवन अंग्रेजों ने वर्ष 1944 में बनवाया था। पहले इस विद्यालय में कक्षा आठ तक पढ़ाई हो रही थी। बाद में इसे गर्ल्स स्कूल बना दिया गया। इस वक्त विद्यालय में प्राइमरी कक्षा संचालित होती थी। शुक्रवार को बच्चे स्कूल में पढ़ने आए थे। विद्यालय में छोड़फोड़ देख प्रधानाध्यापिका साधना सिंह ने बीईओ ओपी तिवारी को सूचना दी। वह फौरन विद्यालय पर पहुंचे। छुट्टी कर बच्चों को घर भेज दिया। तोड़फोड़ के बाद मुख्य चौराहे के फ्रंट पर स्कूल के आने से सामान और विद्यालय परिसर की सुरक्षा के लिए कार्रवाई के लिए प्रधानाध्यापक ने बीईओ को पत्र दिया। बीईओ ओपी तिवारी ने कहा कि इस मामले में बीएसए से विमर्श कर बच्चों के पढ़ने का वैकल्पिक इंतजाम कराया जाएगा। अतिक्रमण हटने के बाद विद्यालय को सुरक्षित करने के लिए सड़क की तरफ से शीघ्र ही चहारदीवारी बनवाई जाएगी।
0 टिप्पणियाँ