बागपत. जनता के मुद्दे उठाने में जहां देश की बड़ी-बड़ी राजनीतिक पार्टियां नाकाम साबित हो रही हैं। ऐसे में शिवपाल यादव की प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को कलक्ट्रेट पहुंचकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। उन्होंने बिजली, पेट्रोल, डीजल के दाम कम करने सहित आठ सूत्रीय मांग को लेकर डीएम को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान इन लोगों ने मांगे पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव के निर्देश पर जिलाध्यक्ष रामपाल पंवार के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने कलक्ट्रेट में पहुंचकर नारेबाजी कर धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि केन्द्र और प्रदेश सरकार लगातार महंगाई बढ़ाती जा रही है। इससे जनता का जीना मुश्किल हो गया है। महंगाई के कारण किसानों और आम जनता के सामने भूखमरी की स्थिति पैदा हो गयी है।
उनको काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बिजली के दाम कम करने, पेट्रोल, डीजल के दाम घटाने, किसानों व लघु उद्योगों को बिजली फ्री देने सहित अपनी मांगों का राज्यपाल के नाम ज्ञापन डीएम को सौंपा। साथ ही मांगे पूरी नहीं होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी। इस मौके पर प्रदेश सचिव महेन्द्र यादव, इसलाम प्रधान, महासचिव राजू पहलवान, देवेन्द्र यादव, रामपल, युवा जिलाध्यक्ष प्रताप पहलवान, सचिव अंकित पंडित, अरूण पंवार, कोषाध्यक्ष शेखर चैहान, सुनील, सतन, महाराज सिंह, राजबीर, हुकम सिंह, लोकेश, किरणपाल आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ