सूरजपुर : स्कूल शिक्षा, अनुसूचित जाति, अनुसचित जनजाति, अन्य पिछडा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री डाॅ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने आज शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सूरजपुर में मुख्यमंत्री अमृत योजना के तहत् प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं को सुगंधित सोया दुग्ध वितरण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के महत्वाकांक्षी योजना का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम के अवसर पर सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण अध्यक्ष श्री खेलसाय सिंह , भटगांव विधानसभा क्षेत्र विधायक श्री पारसनाथ राजवाडे एवं जिला पंचायत सूरजपुर अध्यक्ष श्री अशोक जगते, प्रभारी कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अश्वनी देवांगन भी उपस्थित थे।
स्कूल शिक्षा मंत्री डाॅ. टेकाम ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अमृत योजना का आज सूरजपुर के कन्या स्कूल में में प्रारंभ हो रहा है हमारे जिले एवं प्रदेश के लिये बहुत ही खुशी की बात है उन्होंने कहा कि हमारा प्रदेश का अधिकांश भाग कुपोषण का शिकार है और यह राज्य की ही नहीं देश की भी समस्या है। हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री टी0एस0 सिंह देव के अथक प्रयास से कुपोषित राज्य को सुपोषित बनाने के लिये सुपोषण अमृत योजना चलाया जा रहा है सोया दुग्ध में पर्याप्त प्रोटीन व विटामिन एवं सभी पौष्टिक तत्व पाये जाते है। यह योजना प्रदेश के चार जिलो में संचालित की जा रही है जिसमें सूरजपुर भी एक है तो निश्चित ही यहां अध्ययनरत छात्र-छात्रा इस योजना से लाभान्वित होंगे। कार्यक्रम में मंत्री श्री टेकाम ने स्कूल के कार्यक्रम आयोजित करने के लिये कन्या स्कूल में एक बडा रंगमंच बनाने की घोषण की। कार्यक्रम के दौरान मंत्री डाॅ. प्रेमसाय द्वारा फीता काटकर सोया दुग्ध वितरण योजना का शुभारंभ किया गया। इसके साथ ही मंत्री एवं अतिथियों के द्वारा शासकीय बालक उच्चतर माविद्यालय के 5 छात्र, शासकीय कन्या उ.मा.विद्यालय के 4 छात्रा एवं शासकीय बालक प्राथमिक शाला के 1 छात्र व छात्रा को सोया दुग्ध पिलाया गया।
इस कार्यक्रम में प्रभारी कलेक्टर श्री अश्वनी देवांगन ने बताया कि इस योजना से दुग्ध के रुप में पोषण आहार से कक्षा पहली से आठवीं तक के छात्र-छात्राओं के शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिये लाभ दायक होगा। स्वास्थ्य तन, स्वास्थ्य मन और गुणवत्तापूर्ण अध्ययन की ओर शालेय छात्र अग्रसर होंगे। इस योजना के तहत् बच्चों को सप्ताह के दो दिन सुगंधित फ्लेवर्ड, सोया मिल्क का वितरण मध्यान्ह भोजन से पूर्व लघुअवकाश मे किया जायेगा। सुगंधित सोया मिल्क में प्रोटीन, कैल्सियम, आयरन, विटामिन-ई, एमिनोएसिड, फाईटो सैटेरोल, आइसोफ्लेकेन्स, आलिगो सेकेराइड्स के अलावा अन्य लाभकारी तत्व एक साथ उपलब्ध है, जो बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिये अत्यंत लाभकारी है। उन्होने बताया कि प्राथमिक स्तर के छात्रों को 100 एमएल एवं पूर्व माध्यमिक के छात्रों को 150 एमएल का दुग्ध का वितरण सप्ताह में दो दिन किया जायेगा। इस तरह जिले के कुल 1937 विद्यालयों के 98691 छात्र लाभान्वित होंगे, इस योजना से छात्र-छात्राओं के मानसिक व शारीरिक विकास के साथ-साथ निश्चित रुप से शिक्षा के गुणवत्ता में अच्छे परिणाम देंगे।
इस कार्यक्रम में सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण अध्यक्ष श्री खेलसाय सिंह एवं विधायक प्रेमनगर ने सभा में संबोधित करते हुए कहा कि कुपोषण समाज में व्याप्त अभिशाप की तरह है जिससे आने वाले भविष्य के उज्जवल होने की कामना नहीं की जा सकती इसी संबंध में सही पोषण-देश रोशन के नारे के साथ मुख्यमंत्री अमृत योजना के तहत् सोया दुग्ध वितरण योजना की शुरुआत की गई है जिससे भविष्य में बच्चों में पोषण के साथ शारीरिक एवं मानसिक विकास में वृद्धि होगी। भटगांव क्षेत्र विधायक श्री पारसनाथ राजवाडे ने शासन की महत्वकांक्षी योजना के शुभारंभ के अवसर पर सूरजपुर के छात्र-छात्राओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
स्कूल मंत्री ने उपस्थित बच्चों के बीच में जाकर शिक्षा के संबंध में चर्चा की एवं हाल-चाल जाना, इसके पश्चात् मंत्री एवं अतिथियों के द्वारा जिले की पहल से शासकीय कन्या विद्यालय में स्थापित केन्द्रीयकृत ई-पुस्तकालय का अवलोकन किया साथ ही पुस्तकदान-महाअभियान के बारे मे भी जानकारी ली तथा जिला प्रशासन के कार्यो की सराहना करते हुए सभी कार्यो को छात्रों के हित में बताया।
कार्यक्रम में के अंत में अतिथियों को कार्यक्रम की यादें जाग्रत रखनें स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
0 टिप्पणियाँ