कुशीनगर/खड्डा: केले के खेत में मिला लङकी का शव,हत्या की आशंका

कुशीनगर/खड्डा: केले के खेत में मिला लङकी का शव,हत्या की आशंका


जनपद कुशीनगर के खड्डा तहसील क्षेत्र के हनुमानगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्रामसभा दरगौली बेलवानिया बन्धे से 100 मीटर की दूरी पर मोहन चौहान के केले के खेत में शव मिलने पर गांव में हङकम्प मची गयी है। शव की पुष्टि दरगौली के ही निवासी  मुनिब प्रसाद की लड़की बताई जा रही हैं मृतक का नाम सरिता कुमारी उम्र लगभग 17 अट्ठारह वर्ष बताया जा रहा है स्थानीय लोगों का कहना है कि 2 दिनों यह लङकी घर से गायब थी । ग्राम सभा के ही एक व्यक्ति के केले खेत में बंन्धे के किनारे शव मिला। 100 नंबर गाड़ी को सूचना मिलने पर स्थानीय थाना अध्यक्ष मौके पहुँचे और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल कुशीनगर भेज दिया गया ।


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ