कुशीनगर में कप्तानगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा लक्ष्मीपुर में सोमवार की सुबह खाना बनाते समय गैस रिसाव हो गया जिसमें पति पत्नी समेत तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गए। झुलसे तीनों लोगों को सीएचसी मथौली भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीनों की स्थिति गंभीर देखते हुए मेडिकल कालेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया गया।गांव निवासी पूनम देवी पत्नी श्याम वर्मा उम्र लगभग 28 वर्ष सोमवार की सुबह खाना बना रही थी। अचानक गैस नली में रिसाव हो गया और गैस की नली फट गयी। इसमें पूनम देवी जलने लगी। धुंआ देखकर पूनम का पति श्याम उम्र लगभग 30 वर्ष व उसका बच्चा मोनू उम्र 10 साल बचाने गए वे लोग भी झुलस गए।
झुलसे तीनों लोगों को परिजन व आस पास के लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीचक मथौली भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीनों की स्थिति गम्भीर देखते हुए मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया। तीनों की स्थिति काफी नाजुक बनी हुई है।
0 टिप्पणियाँ